Sirsa Dabwali Kalanwali Takhtmal And Mallekan Raided By NIA|सिरसा पुलिस के साथ NIA की कई जगह रेड

2023-02-21 22

#Sirsa #NIARaid #Sirsapolice
सिरसा में एनआईए की टीमों ने मंगलवार सुबह अचानक रेड कर दी। जिला के डबवाली, कालांवाली, तख्तमल, मल्लेकां क्षेत्रों में एनआईए की टीमों ने रेड की। इस दौरान सिरसा पुलिस की भी पांच टीमें साथ रही। एनआईए की टीमें अचानक सिरसा पहुंची और सिरसा पुलिस को साथ ले जाकर कार्रवाई शुरू दी। अलसुबह ही एनआईए की टीमें डबवाली, कालांवाली, तख्तमल और मल्लेकां सहित पांच जगहों पर छापेमारी करने के लिए पहुंची।

Videos similaires